तो तहसीन पूनावाला ने एक उघोगपति की पत्नी के साथ गुजारी थी रात, खुद किया खुलाास
अब इसे महज सस्ती लोकप्रियता पाने का गन्दा उपाय माना जाये या फिर सत्य, फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने खुलासा करते हुए बताया है कि देश के एक जाने माने उघोगपति की पत्नी के साथ रात गुजार चुके हैं, इतना ही नही उन्होनंें यह भी खुलासा किया कि यह काम उन्होनें एक कान्ट्ैक्ट साइन करने के लिए किया था जिसके लिए उघोगपति ने ही उनसे कहा था।
अपने आप मे हैरान करने वाला यह खुलासा तहसीन ने टीवी शो मे धमाल मचा रहे कंगना रााणवत के शो लाकअप मे किया है। दरअसल इस शो से तहसीन को बहार किया जा रहा था उससे पहले उन्हें इस शो मे भाग ले रहे किसी एक प्रतियोगी को बचाने का मौका दिया गया था जिसके लिए उन्हें अपना एक राज को बेपर्दा करना था। इसी राज के बेपर्दा करने के दौरान तहसीन ने बताया कि उन्हें एक उघोगपति के साथ एक कान्ट्ैक्ट साइन करना था जिसके लिए उघोगपति ने यह शर्त रखी थी कि उन्हें उसकी पत्नी के साथ रात गुजारनी पडेगी।
शो की आयेाजक कंगना ने उनसे यह पूछा कि क्या यह राज उनकी पत्नी को पता है तो तहसीन ने बताया कि हां वह इस जानती है। हालाकि यह घटना उनके शादी के पहले की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें