राज्य में आज कोरोना के इतने नए मामले , एक मरीज की मौत

खबर शेयर करें

राज्य में आज कोरोना के 288 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1553 पहुंच गई है।

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 288 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 225 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 16.44% पर पहुंच गई है।


जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 146 ,हरिद्वार से 24, नैनीताल जिले में 45, उधमसिंह नगर से 19, पौडी से 11 ‘ टिहरी से 10 , चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 03 , अल्मोड़ा 10, बागेश्वर से 01, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 16 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में अब तक कुल 97628 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 92309 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3476 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 290 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.55 प्रतिशत है।