नैैैनीताल जिले में इतने बजे तक हुये इतने मतदान

खबर शेयर करें

जिले में 3 बजे तक 52.36% मतदान, जिले में प्रतिशत में दूसरे नम्बर पर लालकुआं
चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में 3 बजे तक 49.24% मतदान हो चुका है। तो वहीं नैनीताल जिले में भी 3 बजे तक 52.36% मतदान हुआ है, जबकि जिले की 6 विधानसभाओं का ताजा अपडेट इस प्रकार है। प्रदेश की हॉट सीट मानी जाने वाली लालकुआं विधानसभा पर 53.89% मतदान हुआ है। जो जिले में प्रतिशत में दूसरे नम्बर पर है।
कालाढूंगी – 54.59%
नैनीताल – 47.62%
भीमताल – 51.20%
रामनगर – 53.50%
लालकुआं – 53.89%
हल्द्वानी – 51.91%
इस बार राज्य में कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 35 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। यह मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहली बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों के लिए विशेष व्यवस्था की हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें
Click Now
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।