मैदान से पहाड़ तक आसानी से पहुंच रही स्मैक, यहां पकड़े तस्कर
नशा तस्करों के तार मैदान से पहाड़ तक जुड़े हुए हैं। यूपी से देहरादून, हरिद्वार और वहां से स्मैक पहाड़ के युवाओं को बर्बाद करने के लिए भेजी जाती है। उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसपी अर्पण यदुवंशी के कमान संभालने के बाद से ही उन्होंने सभी थानों को नशे खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद सभी थानों और चौकी क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस ने चेकिंग के दौरान कृषि निवेष केंद्र नौगांव रोड़ पुरोला रामेश्वर नाम के व्यक्ति को 12.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर इसको सांकरी, मोरी मंे अच्छे मुनाफे पर बेचने के लिए ले जा रहा था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें