स्लग: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक की मौत।

खबर शेयर करें
कोप

स्लग: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक की मौत।

स्थान:किच्छा, ऊधम सिंह नगर।
रिपोर्टर: विशाल शर्मा।

एंकर:उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत प्रयाग फार्म में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया,शव मिलने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त बंडिया,किच्छा निवासी शंभू पुत्र सुनील ,पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मृतक शंभू के शरीर पर मिलें चोट के निशानों को देखते हुए पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है,घटना स्थान पर पुलिस टीम के साथ साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद थी।एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि मृतक शंभू के शव को बरामद कर लिया गया है,और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

बाइट :मनोज कत्याल, एएसपी।