सितारगंज भारत विकास परिषद ने करवाया 11 निर्धन कन्याओं का विवाह
रिपोर्टर नवीन भट्ट सितारगंज
भारत विकास परिषद ने करवाया 11 निर्धन कन्याओं का विवाह
भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा आयोजित सरल सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन करन बैंकट हाल के परिसर में किया गया।
श्री रामलीला मैदान से 11 दूल्हों को बाजे गाजे के साथ बग्गी के द्वारा बाजार के मुख्य मार्गों से भ्रमण कराते हुए धूमधाम से करन बैंकट हाल में मंच पर सुशोभित किया गया।
मुख्य अतिथि रीजनल संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल जी ने कहा कि परिषद द्वारा समाज के निर्बल वर्ग के उत्थान हेतु समय समय पर ऐसे कार्य किये जाते हैं जो कि सराहनीय है शाखा सितारगंज ने प्रथम बार 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का बीड़ा उठाया और उत्तराखंड प्रान्त की समस्त शाखाओं में सबसे उत्कृष्ट कार्य कर सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन किया। प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं समाज में सुनिश्चित भागीदारी ही परिषद परिवार की पहचान है। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सफल आयोजन को हर बर्ष और भव्य बनाना है अगले आयोजन में 21 कन्याओं की सामूहिक विवाह हो ऐसा प्रयास करने का परिषद निर्णय लें। सामूहिक विवाह में 11 नवयुगल जोड़ों को सभी सामाजिक व्यक्तियों ने अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर रीजनल संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता,प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा, प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल,प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन,प्रांतीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल, अध्यक्ष सुरेश जैन,सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री डालचन्द,हरीश शर्मा
नीरज खन्ना,राघव सिंह,दीपक कालरा,हरपाल सिंह,अनन्त प्रकाश शुक्ला,राकेश त्यागी, कार्यक्रम संयोजक राजू हरियाणवी,मोहन कुमार, राजकुमार सिडाना, दुर्गेश गोयल, एस सी पन्त, मुकेश गर्ग,विनय गर्ग, नवतेज पाल सिंह, हरीश दुबे, शिवकुमार मित्तल, सुरेश अग्रवाल, डाक्टर कुलदीप सिंह, हरीश सिंघल,प्रियंक गर्ग,कैलाश गर्ग,सुरज अग्रवाल,प्रमोद गोयल, योगेश गोयल,ममता गोयल,
प्रियंका सिडाना,सरोज कंसल, सीमा मित्तल,सन्तोष देवी,पूनम झिंझरिया, शिखा गोयल,मधु मित्तल,मोनिका गर्ग निधि शुक्ला,चंचल मित्तल मौजूद रहे। संचालन सचिव अमित गोयल ने किया।
संपादक ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें