सितारगंज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मांग
रिपोर्टर नवीन भट्ट निराला सितारगंज
सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग।
सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले षड्यंत्रकारी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं वही भाजपा कार्यकर्ता सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षा मंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन भेजकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि स्वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं इसके अलावा उनके पुत्र विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है उसी क्रम में सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री के पद पर रहकर प्रदेश में विकास कार्यों ओर प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे है, ऐसे में उन्हें जान से मारने की साजिश करना बहुत बड़ा अपराध है इस घटना ने राज्य को अत्यंत भयभीत कर दिया है इस घटना को संज्ञान में लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। इस मौके पर विशाल श्रीवास्तव,महल सिंह सोनू शर्मा परवेज पटोदी,दयानंद तिवारी,अजय कथायत, अक्षय विश्वास सतीश शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें