सितारगंज कोतवाल प्रकाश दानू का तबादला विभिन्न संगठनों ने दी विदाई
रिपोर्टर नवीन भट्ट सितारगंज
सितारगंज कोतवाल प्रकाश दानू का तबादला, विभिन्न संगठनों ने दी विदाई
सितारगंज। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू का स्थानांतरण हो गया है। जिस पर समस्त स्टाफ व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली पहुंचकर उनको भव्य विदाई दी। सभी ने कोतवाल प्रकाश सिंह दानू द्वारा नगर में किये गए बेहतरीन कार्यों की सराहना की। सभी लोगों ने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभिन्न समाज के लोगो के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने भी कोतवाल को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मान पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भी निष्पक्ष व सक्रियता से कार्य करते रहने का वादा किया। साथ ही भरत सिंह को सितारगंज कोतवाली का पदभार सौंपा। वहीं नव नियुक्त सितारगंज कोतवाल भरत सिंह ने भी सितारगंज में अपने द्वारा निष्पक्ष व सक्रीयता से कार्य करने का अस्वासन देकर प्रकाश सिंह दानू को शुभकामनाएं दीं। विदाई कार्यक्रम में भाजपा नेता दयानंद तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल तुषार मित्तल छात्र नेता परवेज पटौदी सोनू शर्मा विशाल श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगसतीश शर्मा मोहित बिष्ट अजय कठायत दीपांशु रावत रावत अमजद अली सत्येंद्र दिवाकर महल सिंह अक्षय विश्वास मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें