सितारगंज यहां गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ
सितारगंज रामलीला का शुभारम्भ हुआ गणेश पूजन कर नारद मोह लीला के साथ।
रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया
(रिपोर्टर नवीन भट्ट सितारगंज)
सितारगंज। रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजकों ने कार्यक्रम अध्यक्ष हरीश दुबे, विशिष्ट अतिथि विजय सलूजा आदि अतिथीयों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। पहुँचे हुए सभी अतिथीयों ने श्री राम स्तुती कर श्री राम चन्द्र महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर लीला का आनन्द लिया। आरम्भिक लीला में श्री नारद मोह लीला ने श्रद्धालुओं के मन मे ईश्वर भक्ति का भाव भर दिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपलिजाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम ने सत्य, धर्म और न्याय की राह पर चल कर जो आदर्श स्थापित किए वे आज भी प्रासंगिक हैं। श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। रामलीला का आयोजन तभी सार्थक होगा जब हम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में समरसता व भाईचारा बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। पालिका अध्यन हरीश दुबे ने कहा कि रामलीला समाज में भाईचारे और आदर्श जीवन जीने का संदेश देती है। रामलीला के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। रामलीला संयोजक राकेश त्यागी ने कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चल कर परमात्मा को पाने का प्रयास करना चाहिए। धार्मिक आयोजन हमें इसी तरह की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर शिवकुमार मित्तल,संजय गोयल,आदेश ठाकुर,मुकेश श्रीवास्तव,सुमन राय,बीना साहू, अनिरुद्ध राय, आशीष पांडेय,अमित रस्तोगी,अभिषेक जैन,सुरेश जैन,कमल जिंदल,पवन अग्रवाल, धर्मा देवी,बंटी कौशल,एमपी तिवारी,विशाल श्रीवास्तव,नवीन भट्ट,आदि लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें