सितारगंज ब्रेकिंग-सितारगंज के शक्तिफार्म चौकी क्षेत्र में आंखिर अवैध खनन व अवैध मिट्टी के कारोबार को किसका आशीर्वाद”प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है कारोबार-(पढ़े पूरी खबर)
सितांरगज-उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शक्तिफार्म चौकी क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध मिट्टी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला शक्तिफार्म चौकी क्षेत्र के निर्मल नगर स्थित शमशान घाट में जहां अवैध मिट्टी का कारोबार खुलेआम चल रहा है प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध मिट्टी खनन के कारोबार में शामिल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें ना तो खाकी वर्दी का डर है और ना ही जिला प्रशासन का कोई खौफ है इसी का नतीजा है कि वे धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं एक तरफ सरकार ने रात में किसी भी प्रकार के खनन पर पाबंदी लगाई है।
वहीं दूसरी तरफ मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही है, ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करते नज़र नहीं आ रहा है, उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र शक्ति फार्म की सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलिया दौड़ती नजर आ रही हैं क्षेत्र में चारों तरफ अवैध मिट्टी का व्यापार हो रहा है, नदियों में खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन और पुलिस विभाग के कानो तले जूं तक नहीं रेंग रही है वही वन विभाग के क्षेत्र में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ऐसे मैं सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है कि, क्या जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से अवैध मिट्टी का कारोबार खुलेआम चल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें