सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर दीपक पुलिस हिरासत से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ , फरार चौथी बार दिया चकमा

खबर शेयर करें

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को मानसा सीआईए टीम की हिरासत से फरार हुए दो दिन बीत गये हैं लेकिन मानसा पुलिस अभी तक कोई पता लगा पाने में विफल रही है। सूत्रों का दावा है कि सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह अकेले ही शनिवार रात को 11 बजे के आसपास सीआईए आफिस से ब्रेजा कार में अपने सरकारी आवास पर ले गया जहां टीनू को अकेला छोड़ दिया ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिल सके। एक कमरे में दोनों को छोड़कर प्रीतपाल दूसरे कमरे में चला गया और सो गया जबकि टीनू मौका पाकर अपनी महिला मित्र के साथ वहां से फरार हो गया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारी आधिकारिक तौर पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस दफ्तर व घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साथ ही खूंखार अपराधी की तलाश में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की जा रही है। दीपक टीनू के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है ताकि वह देश छोड़कर न भाग सके। वहीं सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे एक स्थानीय कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। सोमवार सायं आईजी बठिंडा रेंज एमएस छिन्ना और एसएसपी गौरव तूरा भी मानसा सीआईए आफिस पहुंच गये, जहां प्रीतपाल से टीनू मामले में पूछताछ की जा रही थी। आरोपी प्रीतपाल सिंह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गठित एसआईटी के प्रमुख सदस्य भी हैं। आईजी छिन्ा्ना ने कहाकि प्रीतपाल को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है। दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है।

More News Updates