श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर महाआरती का आयोजन

खबर शेयर करें

रिपोर्टर नवीन भट्ट निराला सितारगंज

संपादक विनोद कुमार अग्रवाल

गौमाता की सेवा के प्रेरणा पुंज रहे महाराजा अग्रसेन
~गोपाष्टमी पर गौशाला में लगा रहा मेला
~ महाराजा अग्रसेन वाटिका व अग्रसेन प्रतिमा समाज को समर्पित
~ राधाकृष्ण मंदिर गौशाला को
समर्पित
श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर महाआरती का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल सिंघल ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है,इस दिन गौ माता की विशेष पूजा का विधान है,शास्त्रों के अनुसार गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए उनकी पूजा करने से भक्त को सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि गौमाता की मन से की गई सेवा ही सर्वोच्च सेवा है, महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा किये गये सेवा कार्य हमारे जीवन के के लिए प्रेरणापुंज है।आज गोपाष्टमी पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब गौशाला परिसर में जुटा रहा और महिलाओं ने गौमाताओं को हरा चारा गुड़ दलिया का भोग लगाया व 8 भक्तों के द्वारा इस पर्व पर सवामणी का भोग भी लगाया गया है। और इस पावन पर्व पर सुरेश मंगल द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में राधाकृष्ण जी का मंदिर बनवाकर गौशाला को समर्पित किया व ट्रस्ट के महामंत्री महेश मित्तल के द्वारा पूज्य पितामह महाराजा अग्रसेन जी के नाम से अग्रसेन वाटिका का निर्माण कर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा समाज को समर्पित की। इस मौके पर संरक्षक सुरेश सिंघल,दयाराम जिन्दल, बिशनस्वरुप जिन्दल,जगदीश प्रसाद मित्तल, अध्यक्ष शीतल सिंघल, महामंत्री महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष भीमसेन गर्ग, सुनील गर्ग,रमेश अग्रवाल,अंकुर गर्ग,प्रदीप गर्ग,सुरेश मंगल,
आकाश मित्तल,रविन्द्र अग्रवाल,
योगेन्द्र बंसल,उमेश गर्ग,सुशील जैन,रुचि सिंघल,ममता गोयल,राखी गोयल,सीमा गोयल,
वन्दना अग्रवाल,रेनू गर्ग, पूजा अग्रवाल मौजूद रहे।