श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं पुलिस प्रशासन के बीच खेले सद्भावना क्रिकेट मैच मेंव पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों को 5 विकेट हराया
रिपोर्टर,,विशेष शर्मा लोकेशन,,बाजपुर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं पुलिस प्रशासन के बीच खेले सद्भावना क्रिकेट मैच मेंव पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में शानदार 50 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सिपाही मनोज को मैन आफ द मैच चुना गया।
रविवार को श्री दसमेश स्कूल के खेल मैदान पर खेले गये सद्भावना मैच का शुभारंभ एएसपी अभय प्रताप सिंह तथा स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सलारिया ने संयुक्त रूप से किया। टॉस जीतकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कप्तान शुभम गंभीर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकारों की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाये। पत्रकारों की ओर से सोनू नागी ने सर्वाधिक 47 रन बनाये वहीं अमित चौधरी ने 13 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस प्रशासन ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। पुलिस की ओर से सिपाही मनोज ने नाबाद 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं एएसपी अभय प्रताप सिंह ने भी 19 रन बनाये। एसएसआई विक्रम धामी ने भी नाबाद 22 रन की पारी खेली। मैच के बाद एएसपी अभय प्रताप सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। एएसपी ने कहा कि सद्भावना बनाये रखने के लिये ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिये। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई भी दी।
मौकेे पर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, वरीष्ठ पत्रकार अमित सैनी, ज्योति स्वरूप अग्रवाल, विशेष शर्मा, रमेश चंद्रा, गौतम चुनारा, दीपक कौशिक, जगत शाही, प्रकाश बिष्ट, देवेंद्र राजपूत, देवेंद्र मनराल, ललित गोस्वामी, अमित देवरानी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें