लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में लगाया गया श्रमदान विशेष शिविर

खबर शेयर करें

अजय अनेजा
हल्दुचौङ् -लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
हल्दूचौड़ में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में लक्ष्य गीत के साथ श्रमदान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने स्वयंसेवियों के द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान और श्रमदान के कार्य की सराहना करते हुए अपने-अपने घरों और गावों में वृक्षारोपण का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों ने स्वयं द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार चार्ट एवं पोस्टर की थीम की व्याख्या की गई। डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने स्वयंसेवियों को रचनात्मक क्षमताओं एवं नवीन विचारों को चार्ट और पोस्टर के द्वारा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने विशेष शिविर में श्रमदान के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन और अनुशासन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी भारती कोटिया, प्रियंका दानू आदि के द्वारा किया गया। शिविर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कन्हैया भट्ट के द्वारा की गई। विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में भोजन व्यवस्था और प्रबंधन की जिम्मेदारी का सम्पूर्ण निर्वहन मनीषा जोशी, नीरज आर्या, सूरज सिंह राठौर, विजय दोसाद, नेहा जोशी आदि स्वयंसेवियों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। संकल्प गीत के साथ विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र का सफल समापन हुआ। स्वयंसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिविर में प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।