4 दिन से घर में सड़ रही थीं 4 लाशें, बदबू से भर उठा था पूरा मोहल्ला, फिर सामने आई चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

खबर शेयर करें

गुजरात के अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या(ahmedabad murder mystery) के मामले में पुलिस मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है कि वो ही अपनी पत्नी, बेटी, बेटे और दादी सास का कत्ल करके भागा था। यह हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उस पर आरोपी शराबी का आदी था।

ahmedabad murder mystery, Shocking crime story, murder of four people of same family kpa

अहमदाबाद. यहां हुए एक ही परिवार के 4 लोगों की मर्डर मिस्ट्री(ahmedabad murder mystery) चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने घर के मुखिया को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि वो ही अपनी पत्नी, बेटी, बेटे और दादी सास का कत्ल करके भागा था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उस पर आरोपी शराबी का आदी है।

जब नातिन ने नहीं उठाया फोन, तब आरोपी की मां को हुआ शक
इस हत्याकांड का खुलासा संदिग्ध आरोपी विनोद की सास यानी सोनल की मां के जरिये हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 4 हत्याओं के बाद अपनी सास पर भी हमला किया था। हालांकि उसे घटना के बारे में नहीं मालूम था। वो अपनी नातिन को 4 दिन से फोन लगा रही थी, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। तब वो दिव्यप्रभा सोसायटी पहुंची। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचित किया।

बेहोशी की दवा खिलाई गई
आरोपी ने चारों को मारने से पहले बेहोशी की दवा दी थी। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और टैम्पो चलाता है। वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से आए-दिन झगड़ा होता था।

घर से बदबू आने पर पता चला था कि अंदर लाशें हैं
मामला अहमदाबाद के ओढव इलाके की दिव्यप्रभा सोसायटी का है। यहां कुछ दिन पहले एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसी परेशान हो उठे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सबके रौंगटे खड़े हो गए। अंदर यहां एक ही परिवार के 4 लोगों के सड़े-गले शव पड़े हुए थे। चारों शव अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे। शुरुआत से ही आशंका जताई जा रही थी कि घर का मुखिया विनोद गायकवाड़ गायब है, शायद उसी ने हत्या की होगी। जिस दिन लाशें मिलीं, उससे 4 दिन पहले इनकी हत्या कर दी गई थीं।

शराबी पीकर झगड़ा करता था
शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में लड़ाई-झगड़ा होने के बाद विनोद ने पत्नी सोनल मराठी, बेटी प्रगति, बेटे गणेश और सास सुभद्रा का कत्ल किया होगा। विनोद के गायब होने से यह शक और गहरा गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वो सूरत भाग गया था और फिर सूरत छोड़कर इंदौर चला गया था।

आरोपी को पकड़ने लगाई गई थीं टीमें
विनोद को पकड़ने पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। अहमदाबाद के जेसीपी गौतम परमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा। हालांकि लोगों का अंदेशा है कि इस हत्याकांड में बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस हर एंगल से मामल की जांच कर रही है।