रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में राजा कॉलोनी में श्री शिव मंदिर की स्थापना
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप की राजा कालोनी वार्ड दो में जन सहयोग से भव्य श्री शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जो शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गत दिवस ट्रांजिट कैंप में राजा कालोनी में श्री शिव मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व सैकड़ों क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में उन्होंने पंडित जी द्वारा पढ़े गए मंत्रोचारण एवम भगवान शंकर के जयघोषों के बीच मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के पुर्ननिर्माण की क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से इच्छा व्यक्त की जा रही थी। आज सभी के सहयोग से मंदिर के पुर्ननिर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। श्री चुघ ने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास करने अवसर उन्हें प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा वह मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रेमपाल गंगवार, भीमसेन शर्मा, राधेश शर्मा, नंदकिशोर चौहान, ऋषि राज, सरोज चौहान, सविता सागर, शोभा सक्सेना, चंद्रपाल मौर्य, सत्यपाल गंगवार, मदनलाल शर्मा, शिव सिंह, अशोक चौहान, संजीव रस्तोगी, जसवंत राठौर, धर्मपाल सागर, महेश रस्तोगी, आसेराम मौर्य व गोबिंदराम आदि मौजूद थे। टारगेट न्यूज़ 24 संवादाता गौतम सरकार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें