लालकुआं ब्रेकिंग-तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के एसडीओ अनिल जोशी ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए ठोस कार्रवाई के निर्देश”ग्राम प्रधानों ने जल्द से जल्द हाथियों से निजात दिलाने की मांग-(पढ़े पूरी खबर)

लालकुआँ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी ने मंगलवार को हल्दूचौड के हाथी प्रभावित ग्राम गोपीपुरम, बच्चीधर्मा, जयराम पर्मा,दुम्काबंगर,दीना सहित आधा दर्जन से गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों से बात कर हाथी के विचरण और नुकसान की स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान ग्रामीणों ने सोलर फेसिंग, जंगल में खाई खोदने तथा गस्त बढ़ाने एवं मुआवजा के संबंध में अपनी मांग रखी। जिसपर उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी ने वन अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान रूकमणी नेगी,ग्राम प्रधान पुजा बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।

बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से हल्दूचौड क्षेत्र के गोपीपुरम, बच्चीधर्मा, दुम्काबंगर, दीना,जयराम पर्मा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। शाम ढलते ही हाथियों की आवाजाही शुरू हो जाती है हाथियों का आंतक से ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है हाथियों ने पैरों से किसानों की सेकड़ो एकड़ फसल बर्बाद कर दी। किसान लगातार हाथियों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। बीते दिवस भी हाथियों के झुड़ ने बच्चीधर्मा गोपीपुरम और दीना में जमकर उत्पात मचाया,साथ ही लोगों की फसलों को भी बर्बाद किया है। इतना ही नही अब हाथी लोगों के मकान और दीवारों को भी नुकसान पहुंचाने लगे हैं हाथियों ने कई घरों की सुरक्षा और उनके घरों के मुख्यगेटों को तोड़ दिया। जन प्रतिनिधि वन विभाग से लगातार हाथियों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

जिसके चलते आज तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी ने सभी हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या को सूना।
इस मौके पर उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि ग्रामीणों इलाकों में कुछ दिनों से हाथियों मूवमेंट बना हुआ है लगातार हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुँच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है साथ ही मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की हैं उन्होंने कहा कि जिस किसी का कोई भी नुकसान हुआ है उसके मुआवजे के लिए निर्देश दे दिए हैं इसके अलावा सोलर फेसिंग, खाई खोदने,तथा जिन रास्तों से हाथी आते है उन रास्तों पर अलाव जलाने के भी निर्देश दे दिए है। साथ ही गस्त भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों की मदद के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर लेपर्ड दिखाई दिया है जिसको पकड़ने के भी निर्देश दे दिए है।
इधर ग्राम प्रधान रूकमणी नेगी और ग्राम प्रधान पुजा बिष्ट ने भी वन विभाग से जंगली हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है उन्होंने कहा कि हाथियों की ग्रामीणों क्षेत्रों में दिन पे दिन बढ़ती आवाजाही से लोग काफी परेशान है। हाथियों द्वारा रोज नुकसान किया जा रहा है फसलों को बर्बाद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज वन विभाग कि टीम के साथ दौरा किया है जिसपर वन विभाग ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बाइट, अनिल जोशी उप प्रभागीय वन अधिकारी।
बाइट, रूकमणी नेगी ग्राम प्रधान।
बाइट, पुजा बिष्ट ग्राम प्रधान।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें
