एसडीएम ने की पांच कार्यालयों में छापेमारी, विभागों में मचा हड़कंप,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून आरटीओ ऑफिस में किए गए औचक निरीक्षण के बाद प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर आज हल्द्वानी में भी एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा पांच सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की गई, एसडीएम के छापेमारी से सभी ऑफिस में बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कई ऑफिसों में तो कर्मचारी नदारद मिले।
एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की डीएम नैनीताल के निर्देश के बाद आज उनके द्वारा हल्द्वानी के पांच सरकारी कार्यालय में छापेमारी की गई, जिसमें जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय में छापेमारी की गई, इस दौरान जल संस्थान में 10 कार्मिक नदारद पाए गए, पीडब्ल्यूडी में 3 कार्मिक नदारत पाए गए, पशु चिकित्सालय में 3 कर्मचारी नदारद पाए गए, अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की करने के संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जा रही हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें