यहां धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के साथ एसडीएम ने की बैठक

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने की बात कही। बता दें कि बीते दिनों मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा रमजान के महीने में मस्जिदों पर अजान के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दिए जाने के लिए ज्ञापन दिया था। जिसको लेकर बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश तिवारी ने धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की।

बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रमजान के महीने में मस्जिद पर अजान के लिए स्पीकर लगाने की मांग की गई। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि लाउडस्पीकर के लगने से उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन होगा। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने की धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन कराने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।