एसडीएम ने कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर के साथ बैठक

खबर शेयर करें


रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के तहसील सभागार में एसडीएम राकेश तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर को दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बाजपुर के तहसील सभागार में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में एसडीएम राकेश तिवारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजर को दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की तरफ से दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को डाक मतपत्र और पोलिंग बूथ पर मतदान करने की इच्छा जाहिर करने की अनुमति दी गई है जिसे बीएलओ के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा जिससे श्रेणी में आने वाले व्यक्ति अपना सहमति पत्र प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति डाक मतपत्र से मतदान करने की इच्छा जाहिर करेगा तो वह पोलिंग बूथ पर मतदान नहीं कर सकेगा।