स्कूल बस और ट्रक भिड़ंत के भीषण हादसे के बाद प्रशासन हरकत में । कई वाहनों के चालान काटे कईयों को किया सीज पूरी खबर

खबर शेयर करें

स्लग – स्कूल बस और ट्रक भिड़ंत के भीषण हादसे के बाद प्रशासन हरकत में ।

स्थान – सितारगंज उत्तराखंड।

रिपोर्टर – तनवीर अंसारी।

एंकर –
आज प्रातः ही सितारगंज में ए0आर0टी0ओ ने चैकिंग के दौरान आधे दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया और उन्होंने कहा की यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वालों पर बगैर किसी रियात के वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी ।
बता दें बीते सोमवार के दिन सितारगंज NH74 पाए ग्राम नयागांव भट्टा के समीप एक बड़ा हादसा हो गया था जिसमें एक स्कूल की बस व् ट्रक की भिड़ंत में करीब 22 छात्राओ को गंभीर चोटें आई थी। वहीं एक शिक्षिका समेत एक 14 वर्षीय छात्रा की मृत्यु भी हो गई थी । जिसपर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाही के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत उधम सिंह नगर ने भी सख्त निर्देश दिए थे वहीँ खासकर अनफिट बसों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने के आदेश दिए थे । इसी बीच आज ए0आर0टी0ओ ने सुबह ही सितारगंज में जबरदस्त चेकिंग की वही चेकिंग में 3 स्कूल बस 2 टैम्पो और 2 प्राइवेट वाहन पकड़ा है जिनमे क्षमता से अधिक छात्रों को स्कूल ले जाये जा रहे थे वहीं लगभग 12 वाहनों के चालान किये गए हैं ।
इसी बीच ए0आर0टी0ओ विपिन कुमार ने बताया की पकडे गए वाहनों पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

बाइट – विपिन कुमार (ए0आर0टी0ओ ऊधम सिंह

नगर)