बाजपुर आम आदमी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा ने एसडीओ का किया घेराव

खबर शेयर करें

स्लग : एसडीओ का घेराव
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के विद्युत विभाग कार्यालय में महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा के नेतृत्व में एसडीओ का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द मीटर लगवाने और विजिलेंस टीम द्वारा किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड स्थित एक प्राइवेट कॉलोनी में बीते दिनों विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर घरों में विद्युत चोरी करते हुए कई लोगों पर कार्यवाही की थी जिसके चलते विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने पुलिस में विद्युत चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था वही विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्यवाही से आक्रोशित होकर महिलाएं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा के नेतृत्व में अनाज मंडी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में एकत्र हुई जहां महिलाओं ने एसडीओ गुलशन बुलानी का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं ने एसडीओ से विजिलेंस टीम द्वारा किए गए मुकदमों को वापस लेने और सभी घरों में विद्युत कनेक्शन लगवाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सभी लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को घरों में कनेक्शन लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं लगाया गया वहीं विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर सभी पर मुकदमा दर्ज करते हुए भारी जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग कॉलोनाइजर को हर बार विद्युत बिल के नाम पर पैसे देते आए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता टम्टा ने कहा कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे बिल्कुल जायज नहीं है। उन्होंने कहा की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने जो मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें वापस लेने चाहिए और कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर लगाए गए जुर्माने को भी कम करना चाहिए। वहीं एसडीओ गुलशन बुलानी ने बताया कि विजिलेंस टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है जिसके लिए महिलाओं को उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के लिए कहा गया है।
बाइट : सुनीता टम्टा ……… प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी
बाइट : सिमरजीत कौर ………… पीड़ित महिला
बाइट : गुलशन बुलानी ………….. एसडीओ बाजपुर