उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल, मांगे गए प्रस्ताव
प्रदेश सरकार विद्यालयी शिक्षा पर खासा जोर दे रही है। सरकार के कई फैसलों से इसका अंदेशा पहले ही मिल चुका है। उत्तराखंड में बाल वाटिका की भी शुरूआत हो गई है। अब मैदानी इलाकों के अलावा पर्वतीय जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई है।
दरअसल उत्तराखंड में देहरादून और रुद्रपुर में सैनिक स्कूल खोलने के प्रस्ताव के बाद धामी सरकार ने पर्वतीय जिलों में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका फैसला बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। तय हुआ है कि भूमि और भवन की उपलब्धता के आधार पर इन स्कूलों को खोला जाएगा।
गौरतलब है कि सरकार ने देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और रुद्रपुर के एएन झा इंटर कालेज को सैनिक स्कूल के रूप में चलाए जाने का प्रस्ताव दिया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलना अभी बाकी है। अधिकारियों की मानें तो सैनिक स्कूल के लिए कम से कम सात से आठ एकड़ भूमि की जरूरत होगी। स्कूलों से प्रस्ताव मिलने के बाद केंद्र को भेजे जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें