संतों पर मुकदमे और एसआईटी जांच से आक्रोशित संत समाज प्रतिकार सभा के बाद पूरे उत्तराखंड में होगा मुख्यमंत्री के विरोध में जन जागरण

खबर शेयर करें

-धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में हेट स्पीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है संतों पर हुए मुकदमे और एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच कराई जाने से संत समाज में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है संत समाज द्वारा 16 जनवरी को इसके विरोध में प्रतिकार सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से बड़े संतो और अखाड़ों से जुड़े संतो को आमंत्रित किया गया है संत समाज इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका को लेकर भी आक्रोशित है संतो ने चेतावनी दी है कि प्रतिकार सभा के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में जन जागरण किया जाएगा

श्री कृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम टोडा अहतमाल रूड़की से जुड़े संत स्वामी सागर सिंधु राज का कहना है कि जिहादी लोग इस देश को दीमक की तरह खा रहे हैं जो इस देश का खाते हैं और गुणगान पाकिस्तान और दूसरे मुल्कों का करते हैं वह इस देश में संविधान की सरकार नहीं बल्कि इस्लाम की सरकार बनाना चाहते हैं सभी को ऐसे जिहादियों का विरोध करना है हम आम मुसलमान के खिलाफ नहीं हैं इनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर सड़कों पर उतर कर सरकार पर दबाव बनता है तो अब आम हिंदू भी सड़कों पर उतरेगा और पूरे उत्तराखंड में संत समाज मुख्यमंत्री के खिलाफ जन जागरण के लिए निकलेगा हमें शिकायत है ऐसे मुख्यमंत्री से जो जिहादियों से डर गया हम जनता को जागरूक करेंगे क्या उत्तराखंड को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए

बाइट– स्वामी सागर सिंधु राज – श्री कृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम टोडा अहतमाल रूड़की

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले संतों की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री को महंगी पड़ सकती है क्योंकि संत समाज अब धर्म संसद मैं हेट स्पीच मामले में संतों पर हुए मुकदमे और एसआईटी जांच के खिलाफ मुखर हो रहा है और उनके निशाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है इसको लेकर संत समाज बड़े पैमाने पर 16 जनवरी को देश के कोने कोने से संतो को प्रतिकार सभा के लिए आमंत्रित कर रहा है अब देखना होगा संत समाज की नाराजगी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैसे दूर करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रिपोर्ट by-विनोद कुमार