कालाढूंगी ग्राम पवलगढ़ रिसोर्ट में सैफ की चाकूओ से गोदकर हत्या
स्लग.-पवलगढ़ में चाकू से गोदकर सहायक सैफ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शहर कालाढूंगी
रिपोर्टर राजीव अग्रवाल
एंकर.-कालाढूंगी के ग्राम पवलगढ़ में स्थित एक रिसोर्ट में दिनदहाड़े सहायक सैफ की चाकूओ से गोदकर हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है| बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सहायक सैफ के शरीर पर चाकू से 35 से अधिक वार कर उसे मौत के घाट उतारा है| मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है| घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी हरवंश सिंह एवं सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के साथ ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी जुटाने शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पवलगढ़ निवासी 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र स्व दिनेश चंद्र त्रिपाठी पवलगढ़ के एक रिसोर्ट में 2012 से सहायक सैफ के पद पर तैनात था| बुधवार शाम रिसोर्ट कर्मी स्टाफ रूम के कमरे में पहुंचे| इस दौरान गिरीश खून से लतपत बेड से नीचे गिरा हुआ था| इस दौरान गिरीश के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले| एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा होटल के कुछ कर्मचारियों पर गिरीश की हत्या करने का शक जाहिर किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा
|संपादक ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें