रूस नेे किया 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान, 12:30 बजे होगा युद्ध विराम

खबर शेयर करें

यूक्रेन – युद्ध मे फसे हज़ारों नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रूस ने चार शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी. यूक्रेन के जिन चार शहरों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उसमें राजधानी कीव ,मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल है भारतीय समय का अनुसार दोपहर 12 :30 होगा युद्ध विराम।


रूस की तरफ से यह वक्त वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए दिया गया है।बता दें कि यूक्रेन के सुमी में अभी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको निकालने में अब आसानी होगी. हालांकि, रूस पहले भी सीजफायर की बात कर चुका है, लेकिन तब इस सीजफायर का उल्लंघन भी हुआ था।