रुद्रपुर रावण हनुमान का हुआ भीषण युद्ध हनुमान ने उजाड़ी लंका
होटल गौतम सरकार रूद्रपुर
रावण हनुमान का हुआ भीषण संवाद
हनुमान ने उजाड़ी लंका
श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के ग्यारवें दिन शुभारंभ युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार द्वारा विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया , इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, राजीव जलहोत्रा एवं एलायंस सोसाइटी के बाल कलाकार, विधायक पत्नी श्रीमती सीमा अरोरा, परनीत कौर,डिंपल आदि भी उपस्थित थे
सुरेश परिहार ने प्रभु श्री राम जी की लीला के संबंध में रामायण के विशेष प्रसंग सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम सर्व व्यापक हैं,प्रभु श्री राम का सिमरन हमेशा करते रहना चाहिए और अपने जीवन को उत्तम बनाना चाहिए
भारत भूषण जब ने बताया कि वह बचपन से ही प्रभु श्री राम जी के लीला के मंचन में अभिनय करते आए हैं और आजकल भुरारानी रामलीला मंचन में मंच संचालन करते हैं और हमेशा कहते हैं कि यह प्रभु श्री राम जी की लीला हमें बहुत उत्तम शिक्षा बताती है कि किस प्रकार हमें अपने जीवन का निर्वाह करना चाहिए और किस प्रकार अपने कर्तव्यों और अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि हमें प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन प्रत्येक वर्ष देखना चाहिए और हर किसी चरित्र से अच्छी सीख को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए
इस दौरान एलायंस सोसाइटी के बाल कलाकारों द्वारा अभिनय करके दिखाया गया, सभी बाल कलाकारों एवं साथ आए महिला कार्यकर्ताओं को श्री शिव नाटक के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, KBS स्कूल के बच्चो द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं साथ आए अन्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई
रामलीला के मंचन में हनुमान जी को मेघनाथ द्वारा रावण के दरबार में ले जाना रावण हनुमान संवाद निरीक्षण का लंका से निष्कासन कुंभकरण को जगाना कुंभकरण रावण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण की भूमिका जीतू गुलाटी, हनुमान की भूमिका सनी कक्कड़, मेघनाथ की भूमिका चेतन कुमार ,विभीषण की भूमिका विशाल गुंबर, कुंभकरण की भूमिका हिमांशु पारिख ने निभाई, मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया
आज की लीला के रावण अंगद संवाद यज्ञ का ऐलान मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध लक्ष्मण मूर्छा प्रभु श्री राम जी का विलाप मेघनाथ का अभिनंदन कुंभकरण वध की लीला का मंचन दिखाया जाएगा
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा, राजकुमार भुसरी, निर्देशक नरेश घई, सह निर्देशक सन्नी घई, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री भारत भूषण, विजय परुथी,अक्षित छाबड़ा, सोनू गगनेजा,रमेश गुलाटी,राजदीप बठला, बंटी मुंजाल ,राजीव झाम, गर्व गुलाटी ,प्रवीण बत्रा, राकेश तनेजा,राजीव भसीन, अमर परुथी, अनमोल अरोरा , पुष्कर नागपाल, आदित्य कुमार,राघव कक्कड़, अनमोल घई, दिव्य घई,एवं संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,सरपरस्त सूरज प्रकाश सुखीजा, चिमन लाल ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़ , राजकुमार परुथी आदि उपस्थित थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें