मुख्य निर्वाचन अधिकारी की समीक्षा बैठक
Report-vinod kumar
– उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या आज हरिद्वार पहुंची। जहां उन्होंने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की, इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि उत्तराखंड में दूसरे फेस में चुनाव होना है। चुनावों में चुनाव आयोग के जो दिशानिर्देश हैं उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा। अगर रैली की परमिशन भविष्य में मिलती है तो रैली के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है। सभी को आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद पहले से ही चुनाव में संवेदनशील रहा है जिसको देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑब्जर्वर्स लगाए जाएंगे। चुनाव के दौरान किसी भी तरह का ड्रग्स या नशाखोरी की रोकथाम के लिए उड़न दस्ते व आबकारी की टीम को भी लगाया जाएगा। प्रदेश में आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें