रिसोर्ट स्वामी करा रहा था अवैध खनन,जिला प्रशासन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

रिसोर्ट की चारदीवारी बनाने के लिए किए जा रहे अवैध खनन को लेकर उप जिलाधिकारी रामनगर और अपर निदेशक खनन विभाग के द्वारा शिकायत मिलने पर रामनगर के चामी नदिया पडाव रिसॉर्ट में अवैध खनन को लेकर छापेमारी के गई जिस समय यह कार्रवाई की गई उस समय खच्चरो के माध्यम से कोसी नदी से अवैध रूप से आरबीएम एवं बोल्डर लाया जा रहा था जिस पर संयुक्त टीम ने नाप जोख के बाद 2909 घन मीटर आरबीएम का अवैध भंडारण पाया गया तथा 1153 घन मीटर बोल्डर का प्रयोग सुरक्षात्मक दीवार निर्माण हेतु उपयोग में लिया गया।

अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने बताया कि चामी नदिया पडाव रिसोर्ट मैं अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई यहां कुल 4062 घन मीटर आरबीएम एवं बोल्डर का अवैध भंडारण पाए पाया गया है जिससे खनन एवं परिवहन एवं भंडारण नियमावली 2021 के विभिन्न धाराओं में उक्त माल को सीज कर उसकी सुपुर्दगी व मौके पर पत्थर भरते हुए।

एक ट्रैक्टर ट्राली और बरामद माल को सीज कर उसकी सुपुर्दगी रिसोर्ट के प्रबंधक मुकेश कांडपाल पुत्र चंद्र दत्त कांडपाल निवासी कौसानी जनपद अल्मोड़ा को दे दी गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि अग्रिम आदेशों तक उक्त खनिजों को अपनी सुपुर्दगी में रखें तथा खुर्द ना करें।इसके अलावा टीम ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मौके पर उप खनिज का कार्य करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक पोकलैंड मशीन को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर सीज कर दिया और मौके पर ही कब्जे में लेकर के उसे मालधन चौकी पर ले जाकर सीज कर दिया गया।