लालकुआं ब्रेकिंग- बाइपास रोड को लेकर भाजपा काग्रेंस आमने सामने, जनता कर रहीं हैं बाइपास की लम्बे समय से मांग,कब होगा लालकुआँ वासियों का सपना पूरा, यह फिर बना रहेगा चुनावी मुद्दा-(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

(मुकेश कुमार)–लालकुआँ वासियों की लम्बे समय से बाइपास रोड की मांग रहीं हैं। जिसपर हो रही राजनीति इन दिनों अपने चरम पर है।सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा जल्द बाइपास रोड बनाने का दावा किया जा रहा है तो वही विपक्षी दल काग्रेंस इसे भाजपा का चुनावी जुमला बता रहीं है।वही व्यापारियों ने भी इस बार बाइपास रोड की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है बाइपास को लेकर विधानसभा की सियासत एकबार फिर से गरमा गई है।मौजूदा सियासत से फिलहाल लालकुआँ वासियों की उम्मीद टूटती नजर आ रहीं हैं।
बताते चले कि लालकुआँ वासी पिछले लम्बे समय से बाइपास रोड की मांग करते आ रहे है। इतना ही नहीं बाइपास को लेकर ना जाने कितनी बार आन्दोलन भी हुए साथी ही नेताओं को सैकड़ों ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं। लेकिन आज तक लालकुआँ वासियों के लिए बाइपास की समस्या जस की तस बनी हुई है। हर बार नेताओं के चुनावी वादों में बाइपास का मुद्दा हावी होता है और सत्ता में आते ही यहाँ मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। पूर्व की सरकारें हो या वर्तमान की सब ने लालकुआँ वासियों को बाइपास के नाम पर ठगा है जिसका खमियाजा लालकुआँ वासियों आज तक को भुगतना पड़ रहा है चाहे जाम के रूप या फिर दुर्घटनाओं के रूप में दोनों ही ओर से पीस रही है लालकुआँ की जनता। एक बार फिर चुनावी समर में बाइपास रोड का जिन्न बाहर निकला है इसबार बाइपास का मुद्दा काग्रेंस नेताओं ने उठाया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर की ज्वलंत समस्या बायपास की है। बायपास न होने से शहर में बड़े-बड़े ओवरलोड ट्रालों से जगह जगह प्रतिदिन जाम लगता है। इनसे होने वाली दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है। जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंस चुकी है। जाम के कारण गर्भवती महिला और गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 बर्षो से केन्द्र में भाजपा की सरकार है तथा आठ साल से प्रदेश में भाजपा का शासन है। लेकिन दोनों ही सरकारों ने लालकुआँ बाइपास के लिए कुछ नही किया। तथा दोनों इस गम्भीर मुद्दे पर लापरवाह बने हुए है। उन्होंने कहा कि बाइपास पर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की इस लापरवाही को देखते हुए यह सिद्ध होता है कि सरकार लालकुआँ विधानसभा में कोई कार्य नहीं करना चाहती तथा उसे जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं।
उन्होंने कहा कि बायपास बनाने की मांग को लेकर हमने लगातार प्रयास किए है। तथा काग्रेंस पार्टी द्वारा सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया गया है लेकिन हमारी इस मांग पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द बाइपास बनाने की मांग की हैं।
इधर स्थानीय व्यापारी नेताओं ने भी लालकुआँ में जल्द से जल्द बाइपास बनाने की है।
वही इधर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेताओं ने दावा किया है लालकुआँ में जल्द ही बाइपास रोड का निर्माण होने जा रहा है उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर अगस्त महीने में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और शहर के कुछ गणमान्य लोगों ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नतिन गडकरी से मुलाकात की जिसपर केन्द्रीय मंत्री ने लालकुआँ में फोरलेन का बाइपास बनाने का आश्वासन दिया है जल्द ही लालकुआँ वासियों को खुशखबरी मिलेगी।
फिलहाल देखना यह होगा कि कब और किस दिन लालकुआँ वासियों को बाइपास की सौगात मिलेगी यह एक फिर चुनावी मुद्दा बनकर रहे जाएगा।

More News Updates