पंतनगर की रितिका ने बनाया 21 साल की उम्र में Youngest Palmist का रिकॉर्ड, इन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज
कहते है ना कि जब आप पूरी सिद्दत से किसी भी काम में लग जाए तो पूरी कायनात आपको सफल बनाने में लग जाती है” कुछ ऐसा ही पंतनगर उधमसिंहनगर की रहने 21 साल की एक लड़की रितिका वार्ष्णेय ने करके दिखाया है। रितिका का नाम India Book of Records में दर्ज हो चुका है।
आपको बताते चले की 21 साल की रितिका को Youngest Palmist( हस्तरेखा) के अवॉर्ड से नवाजा गया है, साथ ही साथ Accurate Prediction and Guidance के लिए भी उनका नाम दर्ज किया गया है। रितिका के पिता सुनील कुमार वार्ष्णेय सेल्फ एम्प्लोई है। रितिका के इस हुनर के कारण रितिका का एक अच्छा क्लाइंट बेस है। एक छोटी सी उम्र में इस उपलब्धि से रितिका के परिवार वाले काफी गर्व की अनुभूति कर रहे है।
रितिका ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि की जानकारी उन्हें मेल के माध्यम से प्राप्त हो गई है और जल्दी ही उनका सर्टिफिकेट और ट्रॉफी उनके घर पर कोरियर के माध्यम से आने वाला है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें