हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने की खास तैयारियां पढ़ें पूरी खबर
टॉप – हरिद्वार
ब्यूरो चीफ विनोद कुमार अग्रवाल
स्लग- कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार नगर निगम ने की खास तैयारी,
एंकर – कावड़ मेला शुरू होने में अब केवल 1 सप्ताह का समय ही बचा है, ऐसे में जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाता हुआ नजर आ रहा है आपको बता दें जहां एक तरफ कांवड़ मेले को लेकर जिला अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब नगर निगम भी कांवड़ मेले को लेकर तैयारियों में जुट गया है। तैयारी को लेकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 साल से कोरोना काल के चलते कावड़ मेला स्थगित किया गया था इस बार कावड़ मेला दिव्य और भव्य हो इसकी तैयारी लगातार की जा रही है
वी ओ :- आपको बता दें शिव भक्त भी इस बार कांवड़ मेले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं ऐसे में कांवड़ मेले में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके चलते पूरा प्रशासन महकमा अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। आपको बता दें पूरे मेला क्षेत्र को हरिद्वार नगर नगर निगम द्वारा 6 ज़ोन में बांटा गया है, और हर 2 किलोमीटर की दूरी पर महिलाओं व पुरुषों के लिए अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जाएगी, इस दौरान 200 शौचालय बनाए जायेंगे और यह कार्य 10 तारीख तक पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा जब कावड़िए यहां पर आते हैं तो बहुत सारी गंदगी फैला देते हैं जिसके चलते नगर निगम ने 1 किलोमीटर की दूरी पर सफाई करने के लिए एक कर्मचारी नियुक्त किया गया हैं ताकि गंदगी को तत्काल साफ किया जा सके। कावड़ मेला को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के कार्य जल्द से जल्द संपन्न करने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के कार्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
बाइट:- दयानंद सरस्वती,,मुख्य नगर आयुक्त,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें