क्यों विधायक ने दिया धरना देखें वीडियो पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

स्लग – विधायक का धरना
एंकर- पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय मे धरने मे बैठे उनकी मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 125 मे एंचोली से शहर तक सड़क को ठीक किया जाए,साथ ही पौण,समेत उन गांवों मे जंहा गुलदार का आंतक है वंहा हाईमास्ट लाइट लगाई जाए।डाँ.आशीष चौहान जिलाधिकारी ने विधायक से वार्ता करने के बाद बताया विधायक ने जो मांग पत्र सौंपा था उस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग ने पेंच वर्क शुरू कर दिया है।सबसेंटियल वर्क होना है उसे भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।मयूख महर विधायक ने बताया एन.एच.के कर्मचारियों अधिकारियों से वार्ता करने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया है की 15 मई से डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है अभी पेचवर्क का काम शुरू हो चुका है उसके बाद ही डामरीकरण शुरू होगा जिसके लिए मशीनें आ चुकी है।जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर रहै है,अगर 15 मई के बाद काम शुरू नहीं होता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

बाइट- मयूख महर विधायक