ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल बाजपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया पढ़ें पूरी खबर
लोकेशन बाज़पुर। रिपोर्टर, विशेष शर्मा। आज दिनांक 14/5/2022 को ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल बाजपुर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया
काशी चेयरटेबिल ब्लड बैंक काशीपुर द्वारा प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 51 यूनिट रक्तदान हुआ । भारतीय किसान यूनियन,रेडक्रोश सोसायटी काशीपुर ,टीम नंन्हे कदम बाजपुर, lic ऑफ इण्डिया काशीपुर, आध्यात्मिक चेतना शनस्थान बाजपुर, कुमाऊ सन्स्थान बाजपुर व ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि विपिन चंद कोश्यारी कोतवाल बाजपुर इसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह काहलो चेयरमेन ज्ञानदीप स्कूल रहे ।
इस अवसर पर दीपक काहलो मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञानदीप स्कूल, राजेन्दर कौर डायरेक्टर ज्ञानदीप स्कूल ,भुवन काण्डपाल प्रिंसिपल ज्ञानदीप स्कूल ,जगतार सिंह बाजवा किसान नेता व युवा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ,अजित रन्धावा,दलजीत सिंह संधू,देवेन्द्र सिंह ,प्रेम सिंह,dr मंजू जोशी ,dr अविन्दर खुराना ,गुरनाम सिंह गामा,अरुण पन्त ,रेखा भट्ट, मनीष जोशी,संदीप चावला, सौरव परमार ,आर के रोशन ,कर्नल धनराज सिंह, नीरज अधिकारी ,सुनील अरोड़ा परमजीत सिंह,पंकज जोशी, मन्नू सिंह ,आनन्द सिंह विष्ट,नव प्रताप सिंह यादव,लखविंदर सिंह नागी, राजकिशोर सिंह,जसविन्दर सिंह ,सतनाम सिंह डांगी, तेजवीर सिंह, पवन बंशल, देवेन्द्र सिंह कोटिल्य, पवन घनसेली,और छेत्र के सम्मान्तित व्यक्तियों, व स्कूल के स्टॉफ़ द्वारा रक्तदान किया गया ।आयोजकों द्वारा रक्त दाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख योगदान स्कूल के अध्यापक सौरभ परमार का रहा जो समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहते है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें