सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग को भगाने का आरोपी 30 माह बाद फेसबुक के माध्यम से पकड़ में आया क्या है पूरा मामला पढ़ें परी खबर
एंकर- फ़ेसबुक के माध्यम से पकड़ गया 30 माह फ़ारर चल रहा आरोपी ।
रिपोर्टर- विशेष शर्मा
स्टेशन- बाज़पुर
स्लग- बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोप में फ़रार चल रहे आरोपी को मुरादाबाद बस अड्डे से किया गिरफ़्तार। पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोप में 30 माह से फ़रार चल रहे आरोपी को मुखविर से मिली सूचना के आधार पर मुरादाबाद बस अड्डे से गिरफ़्तार कर लिया है इस दौरान मौके पर पुलिस ने आरोपी युवक के पास से लड़की को भी बरामद किया है। सी ओ ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित के परिवारजनों की तरफ़ से दी गई तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी थी। कुछ दिन पूर्व फ़ेसबुक पर आरोपी के भाई के साथ फोटो अपलोड की गयी थी जिसको संज्ञान में लेते हुए एस एस आई गोबिन्द सिंह मेहता ने गहनता से छानवीन शुरू कर दी। छानवीन में पता चला कि आरोपी महिला के साथ मुरादाबाद के एक मोहल्ले में रह रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी महिला को लेकर गुड़गाँव जाना वाला था वाला था। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ मुरादाबाद बस अड्डे से गिरफ़्तार कर लिया। इस दौरान सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी को बाज़पुर लाया गया है उचित कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
वाइट- भूपेंद्र सिंह भंडारी ………………. पुलिस क्षेत्राधिकारी, बाज़पुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें