रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग पर क्यों धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पढ़ें पूरी खबर

खबर शेयर करें

स्लग-रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठे पूर्व मुख्यनंत्री हरीश रावत
शहर रामनगर
संपादक ब्यूरो हेड विनोद कुमार अग्रवाल
एंकर- रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग के लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क में बैठकर मौन धरना दिया है| इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की घोर निंदा करते हुए सरकार को चेताया| उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कराने की सरकार से मांग की है| दो माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर 24 घंटे भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है|
बुधवार को रामनगर रानीखेत मुख्य मार्ग पर धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि सरकार ने अबतक सरकार रामनगर से रानीखेत, बेतालघाट, धुमाकोट, लैंसडोन समेत कई विधानसभा के मुख्य मार्ग अबतक क्षतिग्रस्त पड़े हैं| जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रही है| साथ ही पर्यटकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है| उन्होंने कहा कि दो माह के भीतर सड़को का निर्माण कराने की मांग की है| साथ ही रामनगर रानीखेत रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है| मांगे पूरी नहीं होने पर जल्द ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग की पोल खोलने की चेतावनी सरकार को दी है|
बाइट – हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री