औरंगजेब की कब्र पर चादर चढ़ाने को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी को शिवसेना नेता संजय राऊतऔर भाजपा नेता नितेश राणे की चेतावनी पढ़ें पूरी खबर
मुंबई: औरंगाबाद के खुलताबाद में जाकर एमआईएम के नेता और हैदराबाद के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर चादर चढ़ाई। उनके साथ औरंगाबाद के एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। एमआईएम के इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई और भाजपा व शिवसेना दोनों पार्टी आक्रामक हो गई।
शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘औरंगजेब कोई महान संत नहीं, उन्होंने मंदिर तोड़े, मंदिरों को ध्वस्त किए, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाद में मराठा योद्धाओं ने उनके साथ लड़ाई,अब महाराष्ट्र में आकर उसी औरंगजेब के कब्र पर चादर चढ़ाना। औरंगजेब को इसी मिट्टी में हमने गाड़ा है, उसके जो भक्त है जो राजनीति कर रहे है उनका भी यही हश्र होगा।’
भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा औरंगजेब के मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर 2 विवादास्पद ट्वीट कर कहा, ‘ओवैसी को पता है कि वो औरंगजेब की मजार पर जाकर कुछ भी करें, वो अपने दोनों पैरों पर महाराष्ट्र में घूम तो पाएंगे ही, क्योंकि राज्य में…की सरकार है। इसी को कहते है सच्चा हिंदुत्व।’ अपने दूसरे ट्वीट में नितेश राणे ने धमकी देते हुए कहा, ‘मैं कहता हूं, पुलिस को 10 मिनट के लिए हटा दे। अगर हमने उन्हें औरंगजेब के पास नहीं भेजा तो हम भी शिवाजी महाराज के सैनिक नहीं।’
खबर सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें