कच्ची शराब भट्टी पकड़ने गई थी पुलिस टीम , तमंचा फैक्ट्री देख रह गई दंग
बरहैनी के जंगल में कच्ची शराब भट्टी को पकड़ने गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम उस समय सन्न रह गई जब उसे घने जंगल के बीच तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री दिखाई दी गई। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण व एक बाइक भी बरामद की गई है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बरहैनी के जंगल में कच्ची शराब बनाने की खबरें आ रही थी, जिस पर वन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग और पुलिस की संयुक्त बरहैनी के घने जंगलों में कांबिंग के लिए पहुंच गई। घने जंगल में टीम को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिल गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा।
पकड़े गए लोगों ने अपने नाम गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह और अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर बताया। इस दौरान राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर मौके से फरार हो गया। टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे बनाने का सामान सहित एक बाइक भी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से देशी तमंचे बनाए जा रहे थे, जिनकी सप्लाई यूएस नगर के साथ ही हल्द्वानी आदि में भी की जा रही थी।
टीम में एसओ कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, एसआई कमित जोशी, कां. लखविन्दर सिंह, मिथुन कुमार के अलावा वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, वन दरोगा लक्ष्मण सिंह जीना, वन आरक्षी दीपक नेगी शामिल रहे। एसएसपी ने इस सफलता के लिए टीम को पांच हजार रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि कुछ साल पहले जौलासाल के जंगल में अवैध हथियार बनाने का कारखाना भी पकड़ा जा चुका है। यह जंगल अति घना होने के साथ ही माओवादी गतिविधियों के लिए भी चर्चित रहा है। यहां पर 2018 में माओवादियों का टेªनिंग कैंप भी पकड़ा जा चुका है।
अभियुक्त गणः-
1- गुरमीत सिह पुत्र दर्शन सिह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर जनपद उ0सि0नगर उम्र-30 बर्ष
2- अमरजीत सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर उ0सि0 नगर उम्र- 34 बर्ष
3- राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर ( फरार )
बरामदगीः-
(1) 07 रेती लोहे की व 07 गोल रेती लोहे की (2) एक लाल रंग की लोहे की ड्रील मशीन (3) तीन लोहे के चिनटे (4) कमानी लोहे की पत्ती सरिया 04 करीव 01 सूत मोटाई (5) 05 लोहे के सरिया छोटे पीस (6) 08 लोहे के छेनी (7) 11 गोल छेनी अलग-2 साईज तमंचे की नाल बनाने वाली (8) 1 सूत मोटी कीले तंमचे को जोडने वाली 13 (9) रिपट तंमचे को जोडने वाली लोहे की जग लगी 36 कील है (10) एक लोहे का फर्मा तमंचे की बाडी नापने वाला , (11) वट पेच जो तमंचे का वट जोडने के काम आते है 58 व एक लोहे का कटर (12) एक लोहे का प्लास (13) मोवलेल का तेल (14) 13 स्प्रीग तंमचे के लोड के उपयोग के लिए व 12 वोर खोखा व एक नम्वर कारतूस जिन्दा 7.62 उउ व 01 नम्वर कारतुस जिन्दा 05 खोखे नीमान व लोहे के छोटे मोटे उपकरण कमानी -02 (15) एक लोहे की हथोडी (16) 36 लोहा काटने वाली आरी (17) लोहा वाँधने वाला तार व गुच्छा -02 (18) धार वनाने वाला पत्थर -01 (19) दो तमन्चे 01 निर्मित (20) दो लकडी के पट्टे वैठने वाले एक फीता व एक इंच लोहे के पाईप 05 व 02 छोटे पाईप व शिकंजा (वाँल ) लोहे के 03 अलग-2 व दो लकडी के चिरे हुए गुटके जो तमंचे की हत्था /वट बनाने के काम आती है व एक मिट्टी की चूना भटट्टी ,खुला कट्टा जिसमे करीब 20 किलो कोयला व मो0 सा0 संख्या यू0के0- 06ए0डब्ल्यू-3331 बजाज प्लेटिना बरामद किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें