रामनगर एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप
स्लग रामनगर में एक छात्रा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मचा हड़कंप
शहर रामनगर
रिपोर्टर विनोद अग्रवाल
एंकर रामनगर में इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली एक छात्रा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद कॉलेज और इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की पुष्टि करते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में स्थित जीजीआईसी की एक एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है डॉ कौशिक ने बताया कि यह छात्रा अपने कॉलेज से एनसीसी के कैंप में रानी बाग गई थी जिसके बाद रानी बाग में मौजूद करीब 300 छात्राओं व स्टाफ का सैंपल हल्द्वानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है जबकि रामनगर में छात्रा के संपर्क में आने वाली 60 छात्राओं व कॉलेज स्टाफ का सैंपल रामनगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है डॉ कौशिक ने बताया कि इन सभी की रिपोर्ट सोमवार तक प्राप्त होगी इसके साथ ही छात्रा के 6 परिजनों को आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही छात्रा को भी कैंप से बुलाकर आई सेट किया गया है उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है।
वाइट डॉ प्रशांत कौशिक नोडल अधिकारी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें