रामनगर से हरदा की बढ़ सकती है मुश्किलें

खबर शेयर करें

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर दल-बदल की राजनीति लगातार जारी है। ताजा मामला रामनगर सीट से आ रहा है। जहां पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके बेहद करीबी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष Ranjit Singh Rawat के बीच इन दिनों सियासी दांवपेंच चल रहे हैं।जिस वजह से उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति गर्मा गई है। दरअसल हरीश रावत रामनगर सीट से विस चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, लेकिन रणजीत सिंह रावत इस सीट को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। कांग्रेस रणजीत रावत को सल्ट विस सीट से चुनाव लड़ाना चाह रही है, जहां पिछले उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके लिए वह बिल्कुल भी तैयार नही हैं। वह लगातार रामनगर सीट से दावेदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन पर ज्यादा दबाव पडा तो वह निर्दलीय चुनाव रामनगर से लड़ सकते हैं।उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष Ranjit Singh Rawat का कहना है कि रामनगर सीट से विस चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि उन्होंने रामनगर में काफी काम किया है। रणजीत रावत को कांग्रेस सल्ट से चुनाव लड़ने के लिए मना रही है लेकिन वह रामनगर सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर उनके समर्थकों ने टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि रणजीत सिंह रावत को मालूम है कि रामनगर में जीतने की गारंटी है जब सल्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। रणजीत सिंह रावत 2017 का चुनाव हारने के बाद से ही रामनगर में सक्रिय हैं।