रामनगर बड़ी खबर युवक की हत्या के मामले में रामनगर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पति-पत्नी गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर
स्लग करीब 3 माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या का रामनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए पति पत्नी को किया गिरफ्तार
शहर रामनगर
रिपोर्टर अंशु अग्रवाल
संपादक विनोद कुमार अग्रवाल
एंकर शुक्रवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 3 माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि 14 जुलाई को ग्राम मानधन चौड क्षेत्र के पटरानी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था तथा शव के पास एक बाइक भी बरामद की गई थी बाइक के नंबर से मृतक की शिनाख्त नरेश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी कटारमल थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई थी मामले में मृतक के चचेरे भाई राजकुमार द्वारा 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी गई थी सीओ ने बताया कि इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा की गई जांच में नामजद सभी अभियुक्तों का नाम विवेचना से पृथक करते हुए घटना की जानकारी जुटाई गई जिसमें गोपाल सिंह व उसकी पत्नी बसंती देवी निवासी कुंभ गडार पटरानी की संलिप्ता पाई गई सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन मृतक नरेश शराब के पाउच लेकर उनके घर आया था तथा तीनों ने साथ में शराब पी थी जिसके बाद आरोपी गोपाल सिंह अपने खेत में काम करने चला गया था तभी मृतक नरेश ने बसंती के साथ अश्लीलता करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद उसने शोर मचाया तो उसका पति गोपाल सिंह भी मौके पर आ गया और दोनों ने मिलकर दुपट्टे से नरेश का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है वहीं सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है यदि किसी और की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वाइट बीएस भाकुनी सीओ रामनगर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें