रुद्रपुर में शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित राम लीला,इन्होंने किया शुभारंभ
रिपोर्टर गौतम सरकार दिनेशपुर
रुद्रपुर…श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा रम्पुरा में श्री शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला के दसवें दिन की रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी भारत भूषण चुघ एवं समाजसेवी विजय भूषण गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व प्रभु श्री राम जी की आरती कर किया। इस मौके पर श्री चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम ने परिवार से पहले अपने कर्तव्य हमेशा सर्वोपरी रखा। उन्होंने कहा हम सबको श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने चाहिए। साथ ही उनके चरित्र से प्रेरणा भी लेनी चाहिए।
श्री चुघ ने कहा कि अपने घरों में श्री रामचरित मानस की कथा पढकर उसमें दी शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करनी चाहिए। श्री परिहार ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं को देखकर हमें इससे शिक्षा लेनी होगी। अपने माता पिता, गुरुजनों सहित सभी वरिष्ठ जनों का आदर सम्मान करना सीखना होगा। समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाना होगा। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा कुंभकरण वध की लीला का मंचन किया गया। आयोजकों द्वारा गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरेश कोली, कल्लू राम, यादराम कोली, बालक राम, राज कोली,ओमपाल कोली,नमन चुघ, चंद्रपाल कोली, लालमन कोली, राजकुमार, अमर, सोनू, जुगल किशोर, विशाल, अरविंद, विवेक, महेश, राजेश, सुरेश, सुदामा, वासुदेव,शंकर, धर्मेंद्र सहित भारी संख्या ने श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें