राज बब्बर ने खुलकर की मोदी सरकार की तारीफ, कही ये बड़ी बात

खबर शेयर करें

एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं, दूसरी तऱफ अब कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की है। दरअसल, कांग्रेस लगातार असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिशों में जुटी हुई है। इसके बाद भी नेताओं की नाराजगी लगातार बढ़ती नजर आ रही है।


दरअसल, कांग्रेन नेता राज बब्बर ने बीजेपी सरकार की ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मौजूदा सरकार की मनमोहन सरकार से तुलना की है। कहा कि पीएम ‘जन धन योजना’ (PMJDY) ने 8 साल पूरे कर लिए हैं। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दखल के पहुंचे ये क्रांति है।


राज बब्बर ने कहा, इसमें आधी से ज्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं। ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। हालांकि, मौजूदा सरकार ने यकीनन बेहतर का किया है। कांग्रेस के नाराज नेताओं की पार्टी के आलाकमान नेताओं के साथ मीटिंग कराई जा रही है लेकिन, इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। अब नेता बिना किसी डर से खुलकर मोदी सरकार की तारीफ करने लगे हैं।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब पार्टी में चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठने लगे हैं। वहीं, कई नेता पार्टी आलाकमान से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हैं। कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरह से अपने रोष व्यक्त कर रहे हैं।