पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपने साथ बरकरार रखा था। टीम ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया था।
अग्रवाल ने फ्रेंचाइजी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं 2018 से पंजाब किंग्स के साथ जुड़ा हूं और इस टीम की कमान मिलने पर मुझे बहुत गर्व है। टीम की अगुआई करने का मौका मिलने की मुझे खुशी है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। वह टीम के उपकप्तान थे और पिछले सत्र में कुछ समय के लिए टीम की अगुआई भी की।
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि हम मयंक की अगुआई में भविष्य के लिए मजबूत आधारशिला रखना चाहते हैं। मयंक अग्रवाल 2018 से टीम का अहम हिस्सा हैं और पिछले दो साल से नेतृत्वकर्ता समूह का भी हिस्सा हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें