मतदान एवं मतगणना की प्रेस कवरेज हेतु प्रेस प्रतिनिधि पास के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
रूद्रपुर – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतगणना की प्रेस कवरेज हेतु प्रेस प्रतिनिधियों के प्रेस प्राधिकार पत्र (प्रेस पास) सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किये जाने है। इसके लिये जिले से कोई प्रेस पास जारी नहीं किया जायेगा।
सूचना विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रेस कवरेज के लिये केवल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी (प्रेस प्राधिकार पत्र) मान्य होगा। प्रेस प्राधिकार पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किये जाने के कारण जिला स्तर से प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत नही किये जायेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न मीडिया ग्रुप से जुड़े प्रिंट,इलैक्ट्रानिक एवं छायाकार के संवाददाता प्रेस प्राधिकार पत्र केर लिये अपने आवेदन पत्र के साथ 04 पासपोर्ट साइज फोटो, सम्पादक द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, तथा मान्यता प्राप्त होने की दशा में मान्यता कार्ड की फोटो प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
सूचना विभाग ने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वो अपना आवेदन पत्र दिनांक 18 जनवरी, 2022 तक कक्ष संख्या-114, कलेक्ट्रेट, रूद्रपुर में उपलब्ध करा दे। साथ ही जिला स्तर से कोई भी पास जारी नहीं करने की बात कही गई है। बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के पत्रकार अपने कवरेज हेतु पास के लिए रुद्रपुर में आवेदन कर सकते हैं वही बात करें नैनीताल जिले की तो नैनीताल जिले के पत्रकार प्रेस पास के लिए हल्द्वानी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें