नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी

खबर शेयर करें


रिपोर्टर :विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में स्थानीय प्रशासन ने 21 जनवरी से विधानसभा चुनाव के चलते होने वाले नामांकन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके चलते एसडीएम कार्यालय में बैरिकेडिंग ओर अनये व्यवस्था पूरी की गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 21 जनवरी से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने की तिथि घोषित की थी। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जहां एसडीएम कार्यालय में पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है, वहीं चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए नामांकन कक्ष से लेकर पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पवन कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो लोगों को परिसर और नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन परिसर के 100 मीटर की परिधि को बेरिकेडिंग और सीसीटीवी से कवर किया गया है।

बाइट : पवन कुमार ………….. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, बाजपुर