इन जनपदों में भारी बारिश – ओलावृष्टि की संभावना

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल जिले में भारी बारिश का यल़ो अलर्ट जारी किया है वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है।इधर भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए आज सुबह 6:00 बजे 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें राज्य के देहरादून हरिद्वार टिहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा की संभावना जताई है।


पिछले 3 घंटे के भीतर सबसे अधिक डीडीहाट में 35mm, थल में 30mm , नरेंद्र नगर में 22.5 mm हल्द्वानी में 17 एमएम तथा ज्योलीकोट में 12mm वर्षा दर्ज की गई।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में मानसून एक्टिव है आगामी 6 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा राज्य के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।