रुद्रपुर सीट से भाजपा की ओर से महिला प्रत्याक्षी की संभावना,

खबर शेयर करें

रुद्रपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के चयन को लेकर उत्सुकता निरंतर बढ़ती जा रही है। पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में विधायक राजकुमार ठुकराल का नाम ना होने से लोगों का कहना है कि विधायक राजकुमार ठुकराल को इस बार पार्टी प्रत्याशी बनाने के मूड में नहीं है और उनका टिकट काटा जा सकता है।ऐसी परिस्थिति में यदि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मीना शर्मा चुनाव मैदान में उतरती हैं तो भाजपा हाईकमान इस सीट से महिला प्रत्याशी को मुकाबले में उतारने पर विचार कर सकता है। भाजपा में अचानक यहां से महिला प्रत्याशी के रूप में मधु राॅय का नाम सामने आया है जो पार्टी के साथ पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं और संगठन के कई पदों का सफलतापूर्वक निर्वहन भी कर चुकी हैं।मधु राॅय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की है। कांग्रेस द्वारा इस सीट पर महिला प्रत्याशी को उतारे जाने की संभावना को देखते हुये भाजपा भी इस सीट से महिला प्रत्याशी को उतार सकती है। वर्तमान में टिकट को लेकर राजकुमार ठुकराल और शिव अरोरा के बीच चल रही खींचतान को देखते हुए पार्टी इस सीट पर तीसरे विकल्प पर विचार कर रही है।
मधु राय का कहना है कि पार्टी उन पर भरोसा करके रूद्रपुर में उन्हें प्रत्याशी बना सकती है। मधु राय ने बताया कि उन्हें देहरादून बुलाया गया है जिसके लिए वह देहरादून रवाना हुयी है।