उगते सूरज को अर्घ देकर छठ पूजा सम्पन्न ।।
लोकेशन,,बाजपुर रिपोर्टर,,विशेष शर्मा उगते सूरज को अर्घ देकर छठ पूजा सम्पन्न ।। पूर्वांचल में आस्था और संस्कृति का प्रतीक छठ पर्व आज धूम धाम के साथ सम्पन्न हो गया चार दिनका यह कठिन व्रत महिलाये अपने पति व बच्चों की लंबी आयु की कामना के लिए रखती है। चीनी मिल गेस्ट हाउस के समीप स्थित सिंचाई विभाग की नहर के किनारे छठ घाट पर कल शाम को डूबते सूर्य को अर्घ देकर पूजा अर्चना की गई इसी क्रम में व्रत के आज अंतिम दिन प्रातः उगते सूरज को बैटरी पानी में खड़े होकर अर्घ देकर महिलाओं द्वारा आपने व्रत का पारायण किया गया सभी महिलाओं द्वारा अपने पति एवं बच्चों दीर्घायु की कामना की गई सभी श्रद्धालुओं द्वारा बनाकर लाएंगे प्रसाद को छठ मैया को चढ़ा कर एक दूसरे को वितरित किया गया छठ पर्व आयोजन समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी बाजपुर में पूर्वांचल सभा द्वारा छठ पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है इस अवसर पर पूजा स्थल पर टेंट कद्दू आदि की व्यवस्था तथा तथा रात्रि को भी जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की व्यवस्था की जाती है इस अवसर पर न्यू पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे राजाराम तिवारी राम हरे पाठक हरिवंश तिवारी अरुण यादव संतोष गौरव शर्मा शैलेश कुशवाहा आदि द्वारा व्यवस्था में सहयोग किया गया विजुअल,कल शाम को डूबते सूर्य को अर्घ देते श्रद्धालु। आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देती महिलाये व उपस्थित श्रद्धालु
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें