मतदान अधिकारी की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल
हल्द्वानी-उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा. मतदान का समय खत्म हो चुका है। प्रदेशभर में दोपहर 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं। सुबह 9 बजे तक भले ही मतदान प्रतिशत कम रहा हो लेकिन, बाद में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है।
वहीं मतदान के दौरान अलग अलग जिलों में मतदाताओं को हार्ट अटैक आया। किच्छा में लाइन में खड़े बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं कई अधिकारियों की मतदान के दौरान तबीयत भी खराब हुई। ताजा मामला नैनीताल जिले का है जहां मतदान अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। ओखलकांडा के खनस्यु में तैनात मतदान अधिकारी की तबियत खराब हो गई जिससे हड़कंप मच गया।
वहीं गंभीर हालत में अधिकारी को एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया गया। जानकारी मिली है कि अधिकारी को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें